गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक तक
अंबेडकर छात्रावास में भाजपा अनुसूचित मोर्चा महानगर गोरखपुर ने संवाद किया
अनुसूचित मोर्चा महानगर इकाई ने गोलघर गांधी गली स्थित बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर छात्रावास में रह रहे छात्रों से संपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मझवार जी ने वहां की समस्याओं को सुना और उसे बेहतर करने के लिए जिम्मेदार अधिकारी से बात करते हुए सभी सुविधाएं सुचारू ढंग से करने हेतु निर्देशित किया गया। छात्रों को मोदी जी द्वारा किए गए कार्यों के विषय में बताया गया और कहा गया कि वह हमेशा अनुसूचित व प्रतियोगी छात्रों के हित को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं।
महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार से शिकायत करते हुए छात्रों ने बताया कि भवन जर्जर हो चुका है और बगल में जलभराव रहता है जिससे बदबू आती रहती है। मुख्य गेट नहीं होने की वजह से आवारा जानवरों की आवाजाही बनी हुई है। शौचालय पुराना होने की वजह से पाइप में ओवरफ्लो हो जाता है।
संपर्क के दौरान मुख्य रूप से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अमृत लाल भारती महामंत्री दुर्गेश कोरी उपाध्यक्ष लोकेश पासवान राजेश पासवान मीडिया प्रभारी इं. बृजमोहन सिद्धार्थ संदीप अमित आशीष दीपक समेत अन्य छात्र उपस्थित रहे।
- महराजगंज:मुड़ली ग्राम पंचायत प्रधान रामबेलास ने ठंडक शुरू होते ही गरीबों में वितरण किया कंबल:गांव के गरीब बुर्जुगों के खिले चेहर
- बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared
- अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ*