फाइनल मैच में बांसी की टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*फाइनल मैच में बांसी की टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा*
इटवा । स्थानीय कस्बे में स्थित माता प्रसाद जायसवाल इंटर कालेज के प्रांगण में चल रहे इटवा प्रीमियम लीग 7 वां सीजन के छठवें दिन दूसरा सेमिफाइनल उसका बाजार बनाम चमन 11 बांसी के बीच खेला गया। इसमें चमन 11 बांसी ने 59 से जीत कर फाइनल में पहुंची ।

टॉस जीतकर चमन 11 बांसी ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। जिसमें 134 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया । इसमें रजत का 38 तथा कासिम का 29 रन का योगदान रहा। जवाब में उतरी उसका बाजार की पूरी टीम 88 रनों पर सिमट गई । मैन ऑफ द मैच रजत को मिला।फाइनल मैच चमन 11 बांसी बनाम विक्की 11 हल्लौर के बीच खेला गया।

टॉस जीतकर चमन 11 बांसी की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 163 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें नित्या ने तूफानी पारी खेलते हुए 48 और कासिम ने 39 रनों का योगदान दिया ।जवाब में उतरी विक्की 11 हल्लौर 6 विकट खोकर 138 रन ही बना सकी।

जिससे फाइनल मैच में चमन 11 बांसी ने 24 रनों से जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमाने में सफल हो गई। इसके मैन ऑफ द मैच विकास कैरी तथा मैनऑफ द टूर्नामेंट आदर्श रहे।इस मौके पर भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।



जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared