गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक
विदेश में फंसे युवक की चार माह बाद हुई वापसी
– प्रवासी मदद फाउंडेशन के सार्थक प्रयास से हुई स्वदेश वापसी
विदेश में नौकरी और अच्छी पगार का झांसा देकर गरीब युवकों को बंधुआ मजदूर बनाने का मामला प्रकाश में आया है। प्रवासी मदद फाउंडेशन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए विदेश में चार माह से फंसे युवक की सकुशल घर वापसी कराई। युवक के घर पहुंचने के बाद स्वजनों में हर्ष का माहौल है।
- महराजगंज:मुड़ली ग्राम पंचायत प्रधान रामबेलास ने ठंडक शुरू होते ही गरीबों में वितरण किया कंबल:गांव के गरीब बुर्जुगों के खिले चेहर
- बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared
- अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
- *देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
- पेंशनरों की सेवाओं का देश की बुनियाद में अहम योगदान: डीएम
*विकास भवन स्थित गांधी सभागार में पेंशनर्स दिवस का हुआ*
ब्लॉक मिठौरा अंतर्गत ग्रामसभा बासवार निवासी प्रदीप बीते अक्तूबर माह में घर की माली हालत को सुधारने के उद्देश्य से एजेंट हुसैन अहमद के माध्यम से ड्राइविंग के काम हेतु लाखो रुपए खर्च कर कुवैत (विदेश) गया हुआ था।लेकिन वहा पर पहुंचने के बाद कफील द्वारा ड्राइविंग का काम न लेते हुए घरेलू कार्य कराया जाने लगा।सेलरी मांगे जाने पर फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही थी। प्रदीप ने इसकी जानकारी फोन से चोरी छिपे अपने परिजनों को देते हुए घर वापस आने की बात कही। परिजनों ने इसकी सूचना सामाजिक कार्यकर्ता आशुतोष रौनियार के माध्यम से प्रवासी मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश कुमार को अवगत कराते हुए पीड़ित की सकुशल वापसी की गुहार लगाई।जिसके बाद संस्था के सदस्य प्रदीप पाण्डेय व विजय मद्धेशिया द्वारा लीगल कागजात तैयार करा विदेश मंत्रालय व भारतीय दूतावास से पत्राचार किया।
इसके बाद मंत्रालय ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को स्वदेश भेजने की व्यवस्था करने का इंतजाम किया।युवक के सही सलामत घर पहुंचने पर परिजनों की आंखें भर आईं।परिजनों ने संस्था समेत विदेश मंत्रालय को धन्यवाद ज्ञापित किया।