मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
*सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया तक पहुँचना काफी कठिन, दशा दयनीय
जोगिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया तक पहुंचना बहुत ही कठिन कार्य है।जोगिया चौराहे से अस्पताल तक का मार्ग काफी दयनीय हालत में पहुंच चुका है।गिट्टिया उखड़ गई है जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं जिस पर चलना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसी हालत में मरीज का अस्पताल पहुंचाना काफी मुश्किल भरा काम है ।बीमार लोगों की बीमारी और बढ़ जाती है।
शासन प्रशासन से मांग है की जोगिया चौराहे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया जिसकी दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर है , शीघ्र बनवा जाए ताकि लोग आसानी से अस्पताल तक पहुंच सके । उपरोक्त मार्ग इसलिए और आवश्यक हो जाता है क्योंकि इसी मार्ग से होते हुए महात्मा गौतम बुद्ध विद्यालय तथा ऐतिहासिक योग माया मंदिर भी जाया जाता है ।
स्थानीय लोगों ने बार-बार शासन प्रशासन से मांग किया तथा जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाया फिर भी इस मार्ग की दशा देखते हुए भी लोग इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जबकि यह संपर्क मार्ग लोगों के लिए बड़ा ही उपयोगी है। संपर्क मार्ग खराब होने की वजह से काफी लोग जोगिया अस्पताल में न जाकर सीधे जिला मुख्यालय जाने के लिए मजबूर हो जाते हैं।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।