सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करें

मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर

*

सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करें

आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़ अध्यक्ष उमा अग्रवाल की अगुवाई में नगर में स्थित भिरंडा समय माता मंदिर व भारत माता चौक के पास स्वच्छता अभियान चलाया गया।अध्यक्ष उमा अग्रवाल व सभासद ने मंदिर में साफ सफाई कर लोगों को संदेश दिया कि हम सभी अपने घरों व आस-पास स्वच्छता बनाए रखे तथा नगर पंचायत शोहरतगढ़ को भी स्वच्छ रखें।नगर पंचायत शोहरतगढ़ में शिविर लगाकर अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करें।

केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।विकसित भारत संकल्प यात्रा संदेश वाहन से लोगों को विडियो के माध्यम से जागरूक किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सेल्फी फोटो संग अध्यक्ष उमा अग्रवाल व अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल व सभासदों ने सेल्फी खिचवायी।उमा अग्रवाल ने कहा कि आज पूरा भारत श्रीराम मय हो गया है।हर तरफ रामोत्सव मनाया जा रहा है।सभी की निगाहें 22 जनवरी को अयोध्या धाम मे होने वाले प्राण प्रतिष्ठा पर टिकी है।कहा कि 20 जनवरी से नगर पंचायत शोहरतगढ़ के सभी मंदिरों को रंग बिरंगे बिजली झालरों व फूलों से सजाने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों पर दिपावली जैसा पर्व मनाएं।मंदिरों में सामूहिक रूप से राम चरित मानस पाठ व हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया है।22 जनवरी की सायंकाल प्रभु श्रीराम की आरती के बाद भंडारा का आयोजन किया गया है।

इस दौरान अध्यक्ष उमा अग्रवाल, प्रतिनिधि रवि अग्रवाल,सभासद राजकुमार मोदनवाल,अनुप कसौधन, मनोज कुमार,वकील खां,बाबू जी अंसारी,सतीश वर्मा, शिवशंकर, शिवरतन कनौजिया,मोनू, प्रमोद श्रीवास्तव,बबलू गोंड,दिनेश, वकील खान,राम उजागिर तिवारी, रमेश अग्रहरि, बैजनाथ मोदनवाल, हरिओम, सोनू महंतों, राजेश त्रिपाठी, कमलेश गुप्ता, ब्रह्मदेव गुप्ता उर्फ बी डी गुप्ता, अंकित गुप्ता, गौरव शर्मा,मनोज चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared