मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
*लम्बित कृषकों का ई-लाटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा*
वित्तीय वर्ष 2023-24 में कृषि यन्त्रीकरण की समस्त योजनाओं के 10,000 से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र / कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाई टेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थेसिंग पलोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि की ई-लाटरी की प्रकिया जनपद में दिनांक 12 जनवरी 2024 को अपरान्ह 12:00 बजे से अम्बेडकर सभागार सिद्धार्थनगर में प्रारम्भ की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक अरविंद विश्वकर्मा ने बताया कि समस्त कृषक भाईयों से अनुरोध है कि जिनके द्वारा कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के माध्यम से कृषि यंत्र / कृषि रक्षा उपकरण कस्टम हायरिंग सेन्टर, थ्रेसिंग पलोर एवं स्माल गोदाम आदि की बुकिंग की गई है तथा जिनकी बुकिंग ई-लाटरी की प्रकिया के अन्तर्गत है।
वह समस्त कृषक दिनांक 12 जनवरी को अपरान्ह 12 बजे अम्बेडकर सभागार सिद्धार्थनगर में उपस्थित रहकर ई-लाटरी प्रकिया में भाग लें। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ई-लाटरी कमेटी के सदस्यों एवं आपकी उपस्थिति में समस्त प्रकार के कृषि यंत्रों कस्टम हायरिंग सेन्टर, स्माल गोदाम एवं थेसिंग फ्लोर आदि के बुकिंग उपरान्त ई-लाटरी के माध्यम से चयन हेतु लम्बित कृषकों का ई-लाटरी के माध्यम से चयन किया जायेगा।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।