*अलग-अलग स्थानों से 31 बोरी यूरिया के साथ दो नेपाली व्यक्तियों को किया गिरफ्तार*
43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी चरिगवा और कोटिया के जवानों ने अलग-अलग स्थानों से 31 बोरी यूरिया के साथ दो नेपाली व्यक्तियों को किया गिरफ्तार ।
शुक्रवार को 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चौकी चरिगवा और कोटिया के जवानों ने नाका के दौरान अलग अलग स्थानों से 31बोरी यूरिया और तीन साइकल के साथ 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया Iयह जानकारी 43वीं वाहिनी के कमांडिंग अधिकारी आर0के0डोगरा ने बताया कि हमें सूचना प्राप्त हुई कि सीमा स्तंभ संख्या 561 और 562 के समीप से खाद की तस्करी होने वाली है I कार्यवाही को अंजाम देते हुए सीमा चौकी चरिगवा से सहायक उप निरीक्षक दया राम के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राणा कस्तूर भाई,आरक्षी हिमांशु कुमार मिश्रा, बृजेश कुमार यादव, श्रीजीत व राम निवास यादव और आरक्षी गावडे महेश के साथ नाका दल ने सीमा स्तम्भ संख्या 562 के समीप से 24 बोरी यूरिया और 2 नग साइकल के साथ दो व्यक्ति को पकड़ा तथा सीमा चौकी कोटिया से सहायक उप निरीक्षक हिमांशु भौमिक के नेतृत्व में आरक्षी राघव, राजू और आरक्षी धनंजय कुमार के साथ नाका दल ने सीमा स्तम्भ 561 के समीप से 7 बोरी यूरिया और एक नग साइकल को जब्त किया I पूछ-ताछ के दौरान पकडे गए व्यक्तियों ने अपना नाम नरेश पुत्र दुखन उम्र-45 वर्ष, राम केशब पुत्र मोल्हू उम्र 45 वर्ष,गाँव व थाना कर्मा जिला कपिलवस्तु नेपाल बताया । नाका दलों द्वारा बरामद कुल 31 बोरी यूरिया और दो साइकिल को दोनों तस्कर सहित कस्टम कार्यालय बढ़नी को सुपुर्द कर दिया गया ।
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
व्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धार्थनगर