अपर पुलिस महानिदेशक ने ककरहवा अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
तहसील सवाददाता- मोहम्द अयूब बांसी सिद्धार्थनगर

*अपर पुलिस महानिदेशक ने ककरहवा अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत; सूचना पर कब्जा में पुलिस ने लिया शव-मौत का कारण जानने के लिए भेजा पीएम हाउस



अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के साथ गुरुवार को जिले से सटे भारत नेपाल सीमा पर स्थित ककरहवा अन्तर्राष्ट्रीय सीमा का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन के दृष्टिगत बरती जा रही सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त किया तथा और सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया।


थाना मोहाना अन्तर्गत चौकी ककरहवा के ग्राम मधुबनी में शासन की मंशा के अनुरूप “आपरेशन कवच” के तहत “ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष,सचिव,सदस्यों के साथ गोष्ठी कर उनके कर्तव्य व दायित्वों का बोध कराकर जागरूक किया । सीमा पर मानव तस्करी, नशीली दवाओं,अवैध शराब, अवैध तरीके से वस्तुओं,सामानो के आयात-निर्यात आदि की रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान कमान्डेन्ट सीमा सुरक्षा बल, क्षेत्राधिकारी सदर, थानाध्यक्ष मोहाना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे ।



पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
तहसील सवाददाता- मोहम्द अयूब बांसी सिद्धार्थनगर

Up Mahrajganj breaking news-नव निर्माणाधीन मैरेज हाल का ढलाई हो रहा छत भरभरा कर गिरा:दो की मौत-पाच गंभीर रूप से घायल-रेफर-खबर लिखे जाने तक मजदूर की तलाश के लिए रेस्क्यू जारी

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared