पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के कुशल निर्देशन में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनुज कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में का0 शैलेन्द्र यादव मय हमराह का० सुनील सिंह, का0 अभिषेक पासवान द्वारा देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम व अवैध तस्करी मे मामूर होने के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर बटईडीहा घाट से 01 अदद मोटरसाइकिल नं0 UP55F4667 बजाज डिस्कवर व 13 बोरी यूरिया खाद लावारिश बरामद किया गया ।
बरामद 01 अदद मोटरसाइकिल नं0 UP55F4667 बजाज डिस्कवर व 13 बोरी यूरिया खाद लावारिश को अन्तर्गत धारा 111कस्टम अधिनियम में दाखिल कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम कार्यालय नौतनवां रवाना किया गया ।
*बरामदशुदा माल का विवरण
1.01 अदद मोटरसाइकिल नं0 UP55F4667 बजाज डिस्कवर व 13 बोरी यूरिया खाद लावारिश बरामद ।
*गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1.का0 शैलेन्द्र यादव
2. का0 सुनील सिंह
3. का0 अभिषेक पासवान