पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज आतिश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी फरेन्दा अनुज कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 अमित यादव मय हमराह का० प्रमोद यादव, का0 शैलेन्द्र यादव व का० सुनील सिंह मय आबकारी टीम निरीक्षक श्री अखिलेश कुमार, हे0का0 राजकुमार द्वारा देखभाल क्षेत्र, रोकथाम जुर्म जरायम व चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर कास्तखैरा चौराहा पुलिया के पास मे अभियुक्त *दिलीप कुमार पुत्र एशियो साहनी निवासी परासखाड़ थाना कोल्हुई जनपद महराजगंज उम्र करीब 33 वर्ष* के कब्जे से *330 शीशी (प्रत्येक 300ml) अवैध नेपाली शराब* बरामद किया गया । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 320/23 धारा 60/63 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
नकदी फसल लगाकर उठाया जा सकता है लाभ;किसान ब्रिजेश कुमार मौर्य-कृर्षि समाचार