यातायात पुलिस महराजगंज द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

महराजगंज पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक




पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में यातायात पुलिस महराजगंज द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत वाहन चालकों एवं परिवहन निगम के बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण व नेत्र परीक्षण कराया गया तथा प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय के बच्चों की सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई।

आज दिनांक 18.12.2023 को यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत निम्न कार्यवाही कि की गई 08 ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया गया सक्सेना चौराहे पर व्यावसायिक 110 वाहन चालकों एवं परिवहन निगम के बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया व नेत्र परीक्षण भी कराया गया


प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय के 254 बच्चों की सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। तथा 301 ई रिक्शा वाहन चालकों का सत्यापन की कार्यवाही कराया गया व यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहनों मोटर अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्रवाई की गई।



*चालान =87 जुर्माना=18 वाहन से रू 17000*

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared