जनपद न्यायधीश ने वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण-चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

*जनपद न्यायधीश ने वन स्टॉप सेंटर का किया औचक निरीक्षण*

जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष
संजय कुमार मलिक के निर्देश पर अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बृजेश कुमार-द्वितीय द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर स्थापित वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर अधिकारियों को सेंटर पर आने वाली महिलाओं को विधिक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया। महिला बाल विकास विभाग द्वारा सखी योजना के अंतर्गत पीड़ित महिलाओं को एक ही स्थान पर पुलिस, चिकित्सा, विधिक सहायता एवं आश्रय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वन स्टॉप सेंटर जिला चिकित्सालय परिसर में बना है।निरीक्षण के दौरान केस वर्कर श्रीमती नीलू उपाध्याय, स्टाफ नर्स श्रीमती रजनी, हेड कान्सटेबल प्रमिला यादव, पीआरडी रीता पासवान व पुनीता पासवान तथा चौकीदार सुरेन्द्र कुमार व पीएलवी मनीषा मिश्रा उपस्थित मिले।


सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा वन स्टॉप सेंटर के कार्यालय, परामर्श कक्ष, आश्रय कक्ष, चिकित्सा कक्ष, वीडियो कॉफ्रेंसिग कक्ष, सीसीटीवी कैमरे एवं किचन का अवलोकन किया गया।सखी वन स्टॉप सेन्टर में पुलिस विभाग, जिला चिकित्सालय से संबंधित स्टाफ तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरालीगल वालेंटियर द्वारा दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली गयी। वन स्टॉप सेंटर के विषय में व्यापक प्रचार-प्रसार जागरूकता शिविर व पंपलेट के माध्यम से किये जाने हेतु तथा वन स्टॉप सेंटर में आने वाली पीड़ित महिलाओं को आवश्यकतानुुसार विधिक सहायता उपलब्ध कराये जाने हेतु वन स्टाप सेंटर की केस वर्कर श्रीमती नीलू उपाध्याय को निर्देशित किया गया।



पूर्वांचल वुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट- चन्द्र भूषण उपाध्याय सिद्धांर्थ नगर

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared