डबल इंजन की सरकार हर गांव को विकसित बनाने की ओर अग्रसर है-विधायक विनय वर्मा शोहरतगढ़-चन्द्र भूषण उपाध्याय-ब्यूरो सिद्धार्थनगर

विधायक शोहररगढ़ विनय वर्मा

*सरकार हर गांव को विकसित बनाने की ओर अग्रसर है:विनय वर्मा*
सिद्धार्थ नगर ।
शोहरतगढ़ विधानसभा के विकासखंड नौगढ़ अंतर्गत ग्राम सभा कपियां बुकन्हिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन विधायक विनय वर्मा की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम का संचालन ग्राम सचिव अभिनव ओझा ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा में बाल विकास एवं पुष्टाहार, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, तथा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक विनय वर्मा ने कहा हमारी सरकार हर गांव को विकसित बनाने की ओर अग्रसर है।

आपके गांव में सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है यदि किन्ही कारणों से कोई लाभ से वंचित है और पात्रता की श्रेणी में आता है तो उसका भी चयन कराकर रजिस्ट्रेशन कराया जाए यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य है सरकार की योजनाओं का लाभ सभी को मिले इसके लिए हर गांव में चौपाल लगाया जा रहा है मैं स्वयं चौपाल में जा रहा हूं, और आप लोगों की समस्याओं को सुन रहा हूं ताकि कोई व्यक्ति लाभ से वंचित में रह जाए और योजनाओं का उल्लेख करते हुए विधायक विनय वर्मा ने कहा कहा कि हमारी सरकार की जो भी योजनाएं चल रही है ‌।

वह सभी धरातल पर दिख रही है और यही कारण है कि आज हम तीन प्रदेशों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं योजनाओं का लाभ हर पात्र के घर तक पहुंचे यही सांसद और विधायक का भी मुख्य उद्देश्य है और हम लोग निरंतर क्षेत्र में चल रहे हैं और जहां नाली और सड़क भी जरुरत है उसको भी हम लोग दूर कर रहे हैं। जिन विभागों के स्टाल नहीं लगाये गए थे उन पर विधायक ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगले हर कार्यक्रम में सभी विभाग उपस्थित हो ताकि सबकी समस्याओं का निस्तारण किया जा सके। विधायक ने अपने हाथों से चयनित लोगों को आवास का प्रमाण पत्र व किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र भी वितरित किया।और उपस्थित लोगों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ भी दिलायी।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी , मंडल संयोजक पद्माकर शुक्ल ग्राम प्रधान रामनरेस जिला पंचायत सदस्य राम नवल विश्वकर्मा सूर्यप्रकाश पांडेय उर्फ पहलवान बाबा रामदास मौर्या घनश्याम गुप्ता आदि मौजूद रहे।https://youtu.be/UXwAZafr-0Y?feature=shared

साइबर सेल देवरिया टीम द्वारा गायब हुए मोबाइल को तलाश कर दो ब्यक्ति को सौपा-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared