साइबर सेल देवरिया टीम द्वारा गायब हुए मोबाइल को तलाश कर दो ब्यक्ति को सौपा-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

देवरिया साइबर सेल के द्वारा मोबाइल फोन सौंपते हुए

अर्जुन यादव देवरिया-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक


*साइबर सेल देवरिया टीम द्वारा 02 व्यक्तियों के गुमशुदा मोबाइल फोन को तलाश कर किया गया सुपुर्द


किशन मिश्रा पुत्र चंद्रप्रकाश निवासी कतरारी थाना सुरौली जनपद देवरिया एवं भरत उपाध्याय पुत्र ब्रहमो उपाध्याय निवासी भीखमपुर जनपद देवरिया द्वारा वर्ष 2022 में साइबर सेल देवरिया को प्रार्थना पत्र दिया गया था कि इनके मोबाइल गिर गये थे जिस पर साइबर सेल टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए उपरोक्त दोनों व्यक्ति के मोबाइल फोन बरामद कर आज दिनांक 04.12.2023 को कार्यालय साइबर सेल में सुपुर्द किया गया।


इसी क्रम में साइबर सेल टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हुए पीड़ितों की धनराशि करायी गयी वापस-


02- राज मद्धेशिया पुत्र प्रहलाद मद्धेशिया, निवासी रामगुलाम टोला जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरितः कार्यवाही करते हुए पीडित का 3,50,000.00 रुपये वापस कराया गया।


03- जय कुमार जायसवाल निवासी बनकटा थाना बनकटा जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी। जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित का 78,200.00 रूपये वापस कराया गया।



04. अनुराग श्रीवास्तव पुत्र ओम प्रकाश श्रीवास्तव निवासी कस्तूरवा रोड बांस देवरिया जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी। जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीडित का 48000.00, रूपये वापस कराया गया।



05- जितेन्द्र राजभर पुत्र रामपुकार निवासी पैकौली थाना सुरौली जनपद देवरिया के खाते से अवैध रूप से ऑनलाइन निकासी कर ली गयी थी। जिसके परिप्रेक्ष्य में साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित का 13610.00 रुपये वापस कराया गया।
नोट- माह नवम्बर में 04 व्यक्तियों का 4,89,810/- -रूपये (चार लाख न्वासी हजार आठ सौ दस रूपये) वापस कराया गया।

सड़क हादसे गंभीर रूप से घायल मुबारक खान के लिए भगवान बने सर्जन डॉ राजेश पटेल:खान को मिला नवजीवन-सरकारी अस्पताल में डॉक्टर पटेल जैसे डॉक्टरो की जरूरत इस खबर को भी पढ़ें

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared