निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों के पेंशन को आधार से लिंक कराना अनिवार्य

अर्जुन यादव देवरिया ब्यूरो

*निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों के पेंशन को आधार से लिंक कराना अनिवार्य

_*देवरिया(सू0वि0) 02 दिसंबर।*_  जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल सोनकर ने निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों को अवगत कराया है कि जिनके वित्तीय वर्ष 2023-24 की पेंशन की धनराशि प्राप्त नहीं हुयी है, वह जिला प्रोबेशन कार्यालय, कलेक्ट्रेट, देवरिया में अपना बैंक पासबुक, आधार कार्ड एवं मो.नं. लेकर उपस्थित हो, जिससे उनके पेंशन को आधार से लिंक किया जा सके।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared