यूपी के महराजगज जनपद के भारतीय स्टेट बैक की शाखा पर गांव के एक खाता धारक ने शाखा प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाया है । भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक समेत प्रदेश के उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र देकर जांच कर कार्रवाई करने के साथ ही निकासी हुए रूपए की खाता में वापस भी कराने की मांग किया है।
महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर क्षेत्र के गांव मदरहना निवासी घनश्याम मिश्रा ने भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक व उत्तर प्रदेश के यूपी सीएम को दिए शिकायत पत्र में लिखा है की भारतीय स्टेट बैंक की शाखा लक्ष्मीपुर में खाता संख्या 11619777632 है । जिसमें रूपए की जमा व निकासी का कार्य करता चला आ रहा है गत कई वर्षों से।
शिकायत कर्ता ने यह भी लिखा है कि भारतीय स्टेट बैक से चेक प्राप्त था। जिसका सिरियल नंबर 778216से लेकर 778265था। जिसमें लगभग दो या तीन चेक पर खाता धारक घनश्याम मिश्र का हस्ताक्षर था।साथ में कुछ अन्य कागजात भी था ।जो गायब हो गया था ।
शिकायत कर्ता ने यह भी लिखा है वह लगभग तीन वर्ष पूर्व गायब हो गया था ।जिसके संबध में बैक का नियम पुरा करते हुए 02जूलाई 2020को शाखा प्रबंधक लक्ष्मीपुर प्रार्थना पत्र देकर गायब चेक से भुगतान रोकने के साथ ही चेक कैसिंल करने की निवेदन किया। खाताधारक ने दूसरा जारी कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
शिकायत कर्ता घनश्याम मिश्रा को भारतीय स्टेट बैक के द्वारा दूसरा चेकबुक उपलब्ध करा दिया गया।जिस पर वह लेन देन कर रहे थे। शिकायत कर्ता ने लिखा है कि ग्राम पंचायत राजधानी निवासी योगेन्द्र चौधरी के नाम से एक चेक 20000 हजार रुपए का भुगतान के लिए दिया था।जो भुगतान लिया है।
घनश्याम मिश्र ने शिकायत पत्र में लिखा है कि जो चेकबुक लगभग तीन वर्ष पूर्व गायब हुआ था । जिसका सिरियल नंबर 778216से 778265तक था । 27अक्टूबर2023 को चेक संख्या 778227 से भारतीय स्टेट बैंक लक्ष्मीपुर के बैंक कर्मिक ने 25000 हजार रुपए का भुगतान कर दिया।
खाताधारक मिश्रा ने जिसका शिकायत भारतीय स्टेट बैंक लक्ष्मीपुर के शाखा प्रबंधक से मौके पर पंहुच कर किया गया। लेकिन खाताधारक को संतोषजनक उत्तर नही मिला । हारमान कर मिश्र ने भारतीय स्टेट बैंक के महाप्रबंधक व यूपी सीएम को शिकायत पत्र देकर जांच कर कार्रवाई करने ने की मांग किया है ।