दुर्गा पूजा मेले में बिछड़े बालक को परिजनों से मिलाया-सिद्वार्थ शुक्ला की रिपोर्ट बस्ती

दुर्गा पूजा मेले में बिछड़े बालक को परिजनों से मिलाया

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती



बस्ती। जनपद में समाचार पत्र वितरक जन कल्याण सेवा समिति द्वारा दुर्गा पूजा मेले में जय प्रकाश गोस्वामी के संयोजन में कम्पनी बाग के निकट संचालित बिछडुे मिले, खोया पाया माध्यम शिविर में पांच दिनों में 50 से अधिक मेले में बिछड़े बच्चोें को उनके परिजनोें से मिलाया गया। मेले में बिछड़े जब अपनों से मिले तो उनके चेहरों पर मुस्कान थी।


समिति के संरक्षक डा. वीके वर्मा ने कहा कि खोया पाया शिविर की जरूरत हमेशा बनी रहेगी, पिछले 32 वर्षो से जय प्रकाश गोस्वामी द्वारा खोया पाया शिविर का अनवरत संचालन एक उपलब्धि है। वे लगातार बिछड़ों को मिलाने में अपना योगदान दे रहे हैं।


शिविर संचालक जय प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि जितना संभव होगा चाहे जितनी कठिनाईयां आयें शिविर का संचालन अनवरत जारी रहेगा। किसी के खोये हुये बच्चे को उसके परिवार से मिलाने पर खुशी मिलती है। यह सिलसिला लगातार 32 वर्षो से जारी है। भाजपा नेता प्रमोद पाण्डेय, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रोली सिंह ने शिविर को सराहा।


शिविर को संचालित करने में मुख्य रूप से राना नागेश प्रताप सिंह, मनोज सिंह, रामानन्द ‘नन्हें’ आशीष शुक्ल, मोनू पाण्डेय, शीतल यादव, मनमोहन श्रीवास्तव ‘काजू’ डी.डी.तिवारी, रूद्र आदर्श पाण्डेय, दिनेश तिवारी, राजेश पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय, मिन्टू गिरी, विपिन पाल, मनोज यादव, मुकेश श्रीवास्तव, गोविन्द पाण्डेय, शरद सिंह रावत, कौशल पाण्डेय, हेमन्त कुमार मिश्र, प्रभात सोनी, अभय नरायन गोस्वामी, विशाल पाण्डेय, दुर्गेश मिश्रा, दिलीप पाण्डेय, सुनील मिश्र, विजय प्रकाश गोस्वामी, मिन्टू गिरी आदि शामिल रहे।

Leave a Comment