एसपी महराजगंज डॉ कौस्तुभ ने घुघली थाना का नवनिर्मित द्वार का लोकार्पण करने के साथ ही निरीक्षण कर दिया आवश्यक निर्देश

गजेंद्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

शासन के निर्देश पर महराजगज जनपद के पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ की देख रेख में अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही जनपद के सभी थानो पर जनता के सुबिधा को लेकर अनेक तरह का बिकास हो रहा है ।

जिसके क्रम पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ महराजगंज ने घुघली थाना परिसर में नवनिर्मित द्वार का लोकार्पण रविवार को दिन में फिता काट कर किया। पुलिस अधीक्षक ने थाना का निरीक्षण कर जाना हाल । निरीक्षण के बाद मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared