शासन के निर्देश पर महराजगज जनपद के पुलिस अधीक्षक डाक्टर कौस्तुभ की देख रेख में अपराधियों पर नकेल कसने के साथ ही जनपद के सभी थानो पर जनता के सुबिधा को लेकर अनेक तरह का बिकास हो रहा है ।
जिसके क्रम पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ महराजगंज ने घुघली थाना परिसर में नवनिर्मित द्वार का लोकार्पण रविवार को दिन में फिता काट कर किया। पुलिस अधीक्षक ने थाना का निरीक्षण कर जाना हाल । निरीक्षण के बाद मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।