जौनपुर: बदलापुर के विकास खण्ड परिसर में रोजगार मेला का आयोजन 11 अगस्त को होगा

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

*जौनपुर बदलापुर के विकास खण्ड परिसर में रोजगार मेला का आयोजन 11 अगस्त को होगा*

  जौनपुर 10 अगस्त 2023 (सू0वि0) – उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन रोजगार‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला सेवायोजन कार्यालय एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में निजी नियोजकों के सहयोग से 11 अगस्त 2023 का विधानसभा क्षेत्र बदलापुर के विकास खण्ड परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। मेले में निजी क्षेत्र की श्री गनेशा कंसल्टेट मैनपावर, संजीवनी अयुर्वेदिक, सूर्या एल0ए0डी0बल्ब, मैनकाइन्ड हेल्थ केयर एवं पोखराज हेत्थ केयर जैसी लगभग 12 कम्पनियॉ सम्मिलित होगी। इस मेले में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता-हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक एवं आई0टी0आई0 तथा आयु सीमा 18 से 35 वर्ष है।


                  जिला सेवायोजन अधिकारी शशिकान्त सरोज ने बताया कि मेले से सम्बन्धित जानकारी आनलाईन वेब पोर्टल www.sewyojan.up.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए युवक अपने समस्त प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, आई0डी0प्रुफ एवं बायोडाटा साथ लेकर उपस्थित हो।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared