पिकअप का पीछे से जोरदार ठक्कर:आटो सवार आधा दर्जन घायल-जिला अस्पताल में चल रहा इलाज-सिद्वार्थ शुक्ला की रिपोर्ट

पिकअप ने आटों को पीछे से मारी टक्कर आधा दर्जन घायल, पहुचे अस्पताल

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती



बस्ती। जनपद के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग के महुआरी पड़ाव के समीप शुक्रवार की दोपहर बाद रुधौली से बस्ती की तरफ जा रहे सवारियों से भरे एक ऑटो को पीछे से पिकअप ने जोरदार ठोकर मार दिया। पिकअप के ठोकर से आटों सड़क किनारे की झाड़ में जाकर पलट गया। आटों में सवार सभी 6 लोगों को स्थानीय लोगों द्वारा आटों में से बाहर निकाल कर प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया गया। घटना के तत्काल बाद मौके से पिकअप चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस ने दोनों वाहनों को ट्रैक्टर से बाहर खिंचवा कर थाने कब्जे मे लेते हुए थाना पर भिजवाया।


रुधौली थाना क्षेत्र के दसिया गांव निवासी रामसूरत यादव पुत्र राजकुमार के बेटी की शादी 11 जून को थी। बेटी के शादी के अवसर पर मौसी सिंगारी देवी व बहन कलावती देवी शादी में शिरकत करने दसिया आई थी।इन दोनों को छोड़ने उनके घर ऑटो से छोड़ने जा रहे थे। अभी ये लोग महुँआरी पडाव से थोड़ा आगे बस्ती की तरफ बढ़े ही थे की ऑटो चालक ने सड़क किनारे आटो खड़ी कर सवारी उतारने लगा। तभी पीछे से आ रही पिकअप ने पीछे से आटों में जोरदार ठोकर मार दिया।


आटो में सवार वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के जमदाशाही निवासी मो० अदनान पुत्र रिजवान 18 वर्ष, मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के सिकरा हकीम निवासिनी कलावती देवी पत्नी श्रीराम यादव 45, माही पुत्री महेन्द्र कुमार 7 वर्ष, रूधौली थाना क्षेत्र के दसिया गॉव निवासी राम सूरत पुत्र राज कुमार 56 वर्ष तथा बेटा शिवम यादव पुत्र रामसूरत 17, मुण्डेरवा थाना क्षेत्र के भॅवरा गाँव निवासिनी सिंगारी देवी पति अज्ञात घायल हो गई। जिसमें स्थानीय लोगों ने इन सभी घायलों को प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल भिंजवाया गया। वाल्टरगंज थाने के सिपाही दिनेश कुमार व भगवान दयाल यादव द्वारा दोनों वाहनों को लेकर थाने गये।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared