मामले को लेकर बोले नौतनवा रजिस्ट्री कार्यालय के उपनिबंधक राम इकबाल यादव मामला गंभीर है ।धोखा देकर रजिस्ट्री बैनामा करने व कराने वाले लोगो पर जांच कराकर विधिक कार्रवाई होगी
महराजगंज जनपद में योगी सरकार में भी शासन के आदेश को छिपा कर जमीन का रजिस्ट्री कराने का खेल चल रहा है ।जिसका चर्चा नौतनवा तहसील में जोरो पर चल रहा है ।हलाकी मामले को गंभीरता से लेते हुए उपनिबंधक ने जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा है ।
महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील के ग्राम पंचायत शाहपुर जंगल निवासिनी साकरा खातून पत्नी शब्बीर के द्वारा 7 जूलाई 2022 को उपनिबंधक कार्यालय नौतनवा में अनुसूचित जाति का जमीन रजिस्ट्री बैनामा कराकर छिपा लिया था ।
नौतनवा उपनिबंधक कार्यालय में रजिस्टर्ड बैनामा दस्तावेज के अनुसार साकराखातून पत्नी शब्बीर के द्वारा नौतनवा तहसील के ग्राम पंचायत समरधीरा निवासी अनुसूचित जाति धोबी तुफानी,अनिल,दिलीप,सुनिल ,कतवारी के नाम से जमीन का रजिस्ट्री बैनामा वर्ष जूलाई दो हजार बाईस में लिया है ।
इतना ही जमीन का बैनामेदार विना परमिशन के ही शासन द्वारा जारी शासनादेश को ताख पर रख कर बैनामा करा लिया है।इतना ही बैनामा के दस्तावेज में जाति भी छिपाते हुए लिखा है कि क्रेता तथा विक्रेता गण अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के नही है ।
जबकि जमीन के विक्रेता के परिवार रजिस्टर के मूल अभिलेख में हिन्दू धोबी जाति लिखा है ।जिसका क्रमांक संख्या 176/117 पर अंकित है ।
वही जंगल शाहपुर निवासिनी साकराखातून के पति शब्बीर का कहना है कि जमीन का परमिशन कराने के लिए गांव के एक आदमी को हमने कहा था ।जब उसने कहा है कि परमिशन हो गया है ।तब जमीन का बैनामा हुआ है । लेकिन जब बैनामा करा लिया कुछ माह बीत गए तब पता चला की परमिशन नही हुआ है।