गांजा लेकर बाइक से जा रहे दो तस्करों को पुरंदरपुर एसओ पुरूषोत्तम राव की पुलिस टीम दबोचा: एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज-भेजा जेल

गजेंद्र नाथ पांडेय

पुलिस अधीक्षक महराजगज के निर्देश पर पुरंदरपुर एसओ पुरुषोत्तम राव की पुलिस टीम दो गांजा तस्करो को पकड़ कर एनडीपीएस का केस दर्ज कर जेल भेज दिया है ।

एसओ पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव की पुलिस क्षेत्र भ्रमण मे भ्रमण पर निकली थी।क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरगदवा हरैया में स्थित समय मांता के मंदिर के सामने एक बाइक पर दो सवार आ गए।संदेह होने पुलिस ने दोनो को रोक लिया।जांच मे गांजा निकला।जिसे पुलिस लेकर पुरंदरपुर थाना पर आ गई।

पुलिस के पुछताछ में अरविंद कुमार त्रिपाठी पुत्र संजीव त्रिपाठी निवासी गनेशपुर ढाला फरेंदा कोतवाली 30वर्ष,राजकुमार मौर्या पुत्र विंध्याचल मौर्या निवासी बनकटा 31वर्ष , कोतवाली फरेंदा महराजगंज नाम पता बताया। पुलिस एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

पुलिस ने गांजा 894 ग्राम गांजा,5000हजर नकद रूपया,दो अदद स्क्रीन टच मोबाइल व एक अदद बाइक बरामद किया है ।

थाना अध्यक्ष पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव,एसआई जितेंद्र यादव,विनीत कुमार यादव,हेड कांस्टेबल अशोक कुमार यादव,संजय यादव, शैलेष सिंह व पृथ्वी सिंह चौहान की टीम गिरफ्तार किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared