महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना के एक गांव में एक बुजुर्ग के द्वारा एक अर्द्व विक्षिप्त लड़की के साथ दूराचार करने का मामला प्रकाश में आने के बाद गांव के कुछ संभ्रांत लोग पंचायत करने पंहुच गए। पंचायत का विडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल- हलाकि जब इस संबध में रविवार को कोल्हुई एसओ से बात किया गया तो यह बताया की अभी पेपर में यही पढ रहे है।
कोल्हुई थाना के एक गांव की रहने वाली पीड़ित महिला ने 28अप्रैल को कोल्हुई थाना में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है कि मेरे ननद के साथ गांव के एक ब्यकित ने। दो तीन दिन पहले जबर दस्ती संबध बनाया है।लड़की अर्द्व विक्षिप्त है।जिसकी जानकारी वह अपने परिजनों को दिया है ।
मामले को लेकर एक पंचायत भी चला । लेकिन वीडियो वायरल हो गया । वीडियो में पंचायत चल रहा है ।तमाम बात सुनाई दे रहा है।
पीड़ित महिला ने आरोपी के उपर तहरीर देकर 28अप्रैल को कार्यवाई की मांग किया है ।इस संबध में जब रविवार को सुबह में बात दूरभाष पर एसओ कोल्हुई महेद्र यादव से किया गया तो बताया कि अभी यही पेपर में पढ रहा हूं।