तीन दिन के भीतर अतिरिक्त निर्माण को ध्वस्त कराने का दिया निर्देश:बस्ती विकास प्राधिकरण -सिद्वार्थ शुक्ला ब्यूरो

3 दिन के भीतर अतिरिक्त निर्माण को ध्वस्त करा कर सूचित करने का दिया निर्देश

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद मे स्वीकृत मानचित्र के विपरीत जाकर अतिरिक्त निर्माण कराए जाने पर बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा नोटिस जारी करते हुए 3 दिन के भीतर अतिरिक्त निर्माण को ध्वस्त करा कर सूचित करने का निर्देश दिया गया है। बस्ती विकास प्राधिकरण के सचिव/एडीएम कमलेश चंद्र द्वारा नीलम त्रिपाठी पत्नी सत्य प्रकाश त्रिपाठी, डडवा, गांधीनगर को जारी नोटिस में उन्होंने कहा है कि पूर्व में मानचित्र स्वीकृत कराते समय यह आश्वासन दिया गया था कि अतिरिक्त निर्माण को स्वयं हटा दिया जाएगा। अन्यथा की स्थिति में बस्ती विकास प्राधिकरण द्वारा उसे हटाया जाएगा जिसका हर्जा-खर्चा नीलम त्रिपाठी को वहन करना होगा। इन्हें दी गई नोटिस में सचिव ने पुनः 3 दिन का समय देते हुए निर्देशित किया है कि अतिरिक्त निर्माण को हटाते हुए सूचित करें अन्यथा विकास प्राधिकरण द्वारा इसे हटाया जाएगा और उसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी होगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared