शासन से आए विशेष सचिव नौतनवा तहसील के गांव कोटकम्हरिया में वृहद गौ संरक्षण का निरीक्षण करने:प्रधान बोले साहब 30रूपए में नही हो पा रहा गौ माता का भरण-पोषण-अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट

अर्जुन जायसवाल पुरंदरपुर महाराजगंज

वृहद गौ संरक्षण केंद्र कोट कम्हरिया का विशेष सचिव ने किया निरीक्षण अतिरिक्त व्यवस्थाओं का दिया निर्देश

ग्राम प्रधान कोट कम्हरिया ने कहा विशेष सचिव से 30 रुपये में नही हो पा रहा भरण पोषण

नौतनवा तहसील अंतर्गत लक्ष्मीपुर ब्लॉक में 1 करोड़ 20 लाख की लागत से बना 200 गौवंश
की क्षमता वाला वृहद गौ संरक्षण केंद्र कोट कम्हरिया का विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश शासन नरेंद्र प्रसाद पांडेय द्वारा आकस्मिक निरीक्षण कर यथास्थिति से अवगत हुए। पशुओं को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेते हुए। जिम्मेदारों को संरक्षित पशुओं को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। आपको बताते चलें कि एक करोड़ बीस लाख की लागत से बना वृहद गौ संरक्षण केंद्र में बाउंड्रीवाल ना होने से जंगली जानवरों का भय बना रहता है। विशेष सचिव नरेंद्र प्रसाद पांडेय ने गुरुवार को पहुंचकर पशुओं को गुड़, चना, खिलाया निरीक्षण के दौरान 105 पशुओं के खाने हेतु चारा, भूसा, पानी आदि की व्यवस्था देखी। इसमें कुछ कमियां मिली हैं। जिसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही साथ समय-समय पर पशुओं की जांच एवं इलाज आदि पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बताया कि चौक-चौराहों व गलियों में घूम रहे पशुओं को पकड़कर उन्हें गौशाला में संरक्षित एवं सुरक्षित रखने के आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।

यदि जिम्मेदारों द्वारा लापरवाही की गई तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। वही ग्राम प्रधान ने विशेष सचिव से निवेदन किया कि प्रत्येक पशु 30 रुपये में सुबह और शाम का भरणपोषण प्रयाप्त नही है। क्योंकि 30 रुपये में ढाई किलों भूसा, आधा किलो चोकर भी उपलब्ध नहीं हो रहा है। इस दौरान एसडीएम नौतनवां दिनेश कुमार मिश्र, अपर एसडीएम सदर सत्यप्रकाश मिश्र, नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय, उप मुख्यपशु चिकित्साधिकारी एके गिरि, एडीओ पंचायत प्रमोद यादव, एडीओ आईएसबी अब्दुल गफ्फार, ग्राम प्रधान इसरावती, प्रतिनिधि कमलेश साहनी, सचिव अश्वनी पटेल, अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared