किसान कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु 06 अप्रैल से करे आवेदन: सिद्धार्थ शुक्ला की रिपोर्ट

किसान कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु 06 अप्रैल से करे आवेदन

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। किसान कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने हेतु दिनांक 06 अप्रैल मध्यान्ह 12.00 बजे से विभागीय पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल www.upagriculture.com पर अनुदानित कृषि यंत्रों की बुकिंग लिंक पर क्लिक कर करा सकते है। उक्त जानकारी संयुक्त कृषि निदेषक अविनाश चन्द्र तिवारी ने दी है।
उन्होने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रमोशन आफ एग्रीकल्चर मैकेंनाइजेशन फार इन-सीटू मैनेजमेन्ट आफ क्राप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत रू0 10 हजार से एक लाख तक के अनुदान वाले कृषि यंत्र हेतु जमानत धनराशि रू0 2500.00 तथा रू0 01 लाख से अधिक वाले कृषि यंत्रों एवं फार्म मशीनरी बैंक हेतु जमानत धनराशि रू0 5000.00 निर्धारित है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर कृषि यंत्र कृषक भाइयों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार प्राप्त हो सकेगा।
उन्होने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित बनाने एवं मिट्टी में जीवांश की वृद्धि हेतु फसल अवषेष को खेत में मिलाकर भूमि की उर्वरा शक्ति बढाने के लिए कृषक भाई फसल अवशेष को कदापि न जलायें। उन्होने कहा कि फसल अवषेष प्रबन्धन हेतु कृषि यंत्र यथा सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट सिस्टम (सुपर एस0एम0एस), हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल, श्रब मास्टर, पैडी स्ट्राचापर, श्रेडर, मल्चर, रोटरी स्लेशर, हाइड्रोलिक रिवर्सेबल एम0बी0प्लाऊ, वेलिंग मषीन, क्राप रीपर, स्ट्रा रेक, रीपर कम बाइन्डर का प्रयोग करें जो अनुदान पर उपलब्ध है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared