इंद्रासन हत्याकांड का एक और वांछित अभियुक्त रानीपुर चौराहें से गिरफ्तार
पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अगया निवासी इन्द्रासन पुत्र लालचंद्र उम्र करीब 21 वर्ष दिनाँक 2 मार्च को घर से निकला फिर वापस नहीं लौटा काफी खोजबीन के बाद 11 मार्च को लालचंद्र के भाई द्वारा गुमशुदगी की लिखित शिकायत पत्र स्थानीय थाने पर दिया गया। जिसमे संदीप पुत्र छांगुर व विजय उर्फ लोले पुत्र निर्मल देर रात 9 बजे अपने साथ ले गए। 26 मार्च दिन रविवार को ग्राम अगया व झामट सीमावर्ती में स्थित पोखरे में एक शव ग्रामीणों द्वारा देखा गया। जिसकी सूचना पुरन्दरपुर पुलिस को दी गई। शव काफी सड़ जाने की वजह से पहचान में नही आ रही थी। वही ग्रामीणों द्वारा बताया गया। कि मृतक इन्द्रासन हैं। पुरन्दरपुर पुलिस तत्काल लिखित तहरीर के आधार पर 302 व 201 का मुकदमा संदीप पुत्र छांगुर, विजय उर्फ लोले पुत्र निर्मल निवासी अगया पर दर्ज करते हुए। अभियुक्त की खोजबीन जारी कर दी। 29 मार्च 2023 दिन बुधवार समय लगभग सवा 9 बजे मुखबिर की सूचना पर चंदनपुर चौराहें से संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही वांछित अभियुक्त विजय उर्फ लोले की तलाश में लगी रही। आज दिनाँक 1 अप्रैल दिन शनिवार को थाना क्षेत्र के गोरखपुर सोनौली हाइवे पर स्थित रानीपुर चौराहे से दूसरा अभियुक्त विजय उर्फ लोले पुत्र निर्मल को मुखबिर की सूचना पर पुरन्दरपुर पुलिस धर दबोचा। इस दौरान थानाध्यक्ष उमेश कुमार, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक लवकुश कुमार सिंह, कांस्टेबल हरि प्रताप व कांस्टेबल राजेश यादव, मौजूद रहें।
Watch “अपराध करने के बाद अपराधी पुरंदरपुर पुलिस से नही बच पा रहा-इंद्रासन हत्या कांड का दूसरा आरोपी गिरफतार” on YouTube purvanchal bulletin प्रसारित खबर लाइक व सब्सक्राइब करे-अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट
purvanchalbulletin
[democracy id="1"]
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म पर जन्म शताब्दी समारोह का हुआ भव्य आयोजन
purvanchalbulletin
*देवरिया डिपो में संविदा चालक भर्ती के लिए आवेदन शुरू✍️
purvanchalbulletin
*गेंदे के फूल की खेती से खुलेगी समृद्धि का द्वार:कृर्षि व्यवसायिक खबर👈✍️
purvanchalbulletin