ब्रेकिंग न्यूज़- इन्द्रासन हत्याकांड में खुलासे के नजदीक पहुंची पुरन्दरपुर पुलिस
अगया घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर पोखरे में मिला अहम सुराग
पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अगया इन्द्रासन हत्याकांड का एक अहम सुराग घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर दूसरे पोखरे में मिला। सूत्रों के मुताबिक अगया गाँव के दक्षिण ओर आधा किलोमीटर दूर एक मुसहरा पोखरे में घंटो खोजबीन के बाद पुरन्दरपुर पुलिस व स्वाट टीम को हत्याकांड में अहम सुराग खोज रही पुलिस।