सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग लक्ष्मीपुर वन क्षेत्राधिकारी ने मनाया विश्व गौरैया दिवस;ओ री चिरैया…कहां गुम हुई आंगन की गौरैया-बोले वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर

अर्जुन जायसवाल पुरंदरपुर महराजगंज

सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग लक्ष्मीपुर वन क्षेत्राधिकारी ने मनाया विश्व गौरैया दिवस

सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग लक्ष्मीपुर में हर साल 20 मार्च को विश्व गौरैया दिवस के रूप में मनाया जाता है। भारत और दुनियाभर में गौरैया पक्षी की संख्या में लगातार कमी आ रही है। लक्ष्मीपुर रेंजर केके गुप्ता ने कहा विश्व गौरैया दिवस मनाने का उद्देश्य लोगों को गौरैया के संरक्षण के प्रति जागरूक करना है। गौरैया पृथ्वी पर सबसे आम और सबसे पुरानी पक्षी प्रजातियों में से एक है। गौरैया की लुप्त होती प्रजाति और कम होती आबादी बेहद चिंता का विषय है। ऐसे में इस दिन को मनाने के बारे में सोचना वाकई गौरैया और दूसरे गायब होते पक्षियों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए सराहनीय कदम है। वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर केके गुप्ता ने बताया कि विश्व गौरैया दिवस मनाने का उद्देश्य गौरैया पक्षी की लुप्त होती प्रजाति को बचाना है। पेड़ों की अंधाधुंध होती कटाई, आधुनिक शहरीकरण और लगातार बढ़ रहे प्रदूषण से गौरैया पक्षी विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी है। एक वक्त था जब गौरैया की चीं-चीं की आवाज से ही लोगों की नींद खुला करती थी। लेकिन अब ऐसा नहीं है। यह एक ऐसी पक्षी है। जो मनुष्य के इर्द-गिर्द रहना पसंद करती है। गौरैया पक्षी की संख्या में लगातार कमी एक चेतावनी है कि प्रदूषण और रेडिएशन, आधुनिकीकरण प्रकृति और मानव के ऊपर क्या प्रभाव डाल रहा है। तो इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीपुर केके गुप्ता, अपने वनकर्मियों व स्थानीय ग्रामीणों के साथ मौजूद रहें।


Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared