जनपद में संपूर्ण थाना समाधान दिवस पर आए फरियादियो के शिकायत पत्र पर सीओ व नायब तहसीलदार ने समय से निस्तारण करने का दिया -बस्ती जनपद की खबर

समाधान दिवस

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेशों के अनुपालन के क्रम मे जनपद मे थाना स्तर पर समाधान दिवस अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देश व क्षेत्राधिकारी हरैया शेषमणि उपाध्याय के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष दुर्गेश पाण्डेय की मौजूदगी में थाना समाधान दिवस मनाया गया। जिसमें नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन पटेल महोदय तहसील हर्रैया, व राजस्व टीम (हल्का लेखपाल) व पुलिस टीम (हल्का उपनिरीक्षक व बीट आरक्षी) मौजूद रहे । जिसमें जमीनी विवाद व अन्य विवादो से सम्बन्धित आवेदकगण अपनी समस्या व सुझाव से राजस्व टीम व पुलिस को अवगत कराया गया । जिस पर राजस्व टीम (हल्का लेखपाल) व पुलिस टीम द्वारा आवेदकगण के समस्याओ का सतप्रतिशत निस्तारण हेतु विश्वास दिलाया गया ।
थाना स्थानीय पर आज थाना समाधान दिवस पर उपस्थित आये जमीनी व अन्य विवाद से सम्बन्धित आवेदक गण को राजस्व टीम व पुलिस टीम के समक्ष आवेदकगण को कृत कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए पूछा गया कि क्या आप सभी लोग कार्यवाही से संतुष्ट है जिस पर आवेदक द्वारा अपने अपने समस्याओ में कृत कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया गया उक्त के दौरान थाना क्षेत्र के संभ्रान्त नागरिक, ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र के सम्मानित पत्रकार मौजूद रहे । थाना दिवस में आज , जनता के लोगों से अपील किया गया कि 2:00 बजे तक आकर अपनी समस्याओं का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निस्तारण कराएं।

थाना वाल्टरगंज में थाना अध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में किया गया समाधान दिवस का आयोजन

जनपद मे पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेशों के अनुपालन के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के वाल्टरगंज थाना परिसर में राजस्व कर्मियों वह थानाध्यक्ष के निर्देशन में समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
समाधान दिवस में राजस्व विभाग से संबंधित 6 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें थानाध्यक्ष वाल्टरगंज नारायण लाल श्रीवास्तव ने 2 शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया एवं 4 बाकी शिकायतों के क्रम में संबंधित लेखपालों को निर्देशित किया गया। समाधान दिवस में राजस्व कर्मियों के साथ पत्रकार बंधु व पुलिस टीम मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared