आस्था: श्री रूद्र महायज्ञ को लेकर हरैया रघुवीर से निकली कलश यात्रा-अर्जुन जायसवाल की रिपोर्ट -पूर्वाचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक



पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरैया रघुवीर में श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर बुधवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।बैंड-बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच सैकड़ों की संख्या में कन्याओं ने कलश यात्रा में हिस्सा लिया।गांव के प्राचीन शिवमंदिर पर ग्रामीणों के सहयोग से महायज्ञ का आयोजन किया गया है। कलश यात्रा गांव के शिव मन्दिर से निकलकर समरधीरा रघुनाथपुर होते हुए रोहिन नदी के अमहवा घाट पर पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल भरने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जल भरने की प्रक्रिया विधान पूर्वक संपन्न होने के बाद कलश यात्रा करीब आधा दर्जन गांवों से होते हुए वापस यज्ञ स्थल पर पहुंची। जहां साधु संतों कि मंत्रोच्चारण के बाद यज्ञ प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा को लेकर भक्तों के जयकारे के कारण पंडाल भक्तिमय हो उठा। यज्ञ आयोजन मंडल के सदस्यों ने बताया कि प्रतिदिन पूजा के साथ सायं में प्रवचन का भी आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर परमहंस गिरी उमेश चौधरी भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared