यूपी के महराजगंज जनपद के ननवतनवा तहसील के गांव एकमा लक्ष्मीपुर में दो दशक से शिवबारात प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के पर्व पर निकलता है । जिसमे भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती का आंशिक विवाह शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर एकमा बाजार के शिवभक्तों द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक किया जाता है ।
शनिवार को भोर में महाशिवरात्रि के पर्व पर जंहा शिवालयों में शिव महामंत्र ओम् नमः शिवाय का उच्चारण करते हुए शिवभक्तों ने बैर, बेलपत्र, गन्ना,भाग,धतुरा चढाकर जलाभिषेक किया।वही लक्ष्मीपुर एकमा बाजार में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक शिवभक्तों भोले नाथ,माता पार्वती समेत अनेक देवी देवताओं का झाकी सजाकर प्रचीन शिव मंदिर से ओम् नमः शिवाय मंत्रोच्चारण कर शिव बारात का शोभायात्रा निकाला।शिव बारात को नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने ध्वज दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर शिवसेवा समिति के चंद्र प्रकाश मिश्र, राकेश पाण्डेय, रामजी मद्धेशिया, विरेंद्र अग्रहरि,सुरज जायसवाल समेत लगभग सैकड़ों लोग मौजूद रहे हैं।