महाशिवरात्रि पर्व पर शोभायात्रा में शामिल हो श्रद्धालु:शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर एकमा -सामुहिक कन्या विवाह 20 फरवरी को-अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्र -गजेन्द्र नाथ पांडेय

महराजगंज जनपद के लक्ष्मीपुर एकमा बाजार में प्रत्येक वर्ष की तरह महाशिवरात्रि के पर्व पर इस वर्ष भी शनिवार को दिन में शोभा यात्रा प्राचीन शिव मंदिर से निकलेगा ।शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं से शामिल होने के लिए शिव सेवा समिति के अध्यक्ष ने अपील किया है कि अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने।

शिव सेवा समिति लक्ष्मीपुर एकमा बाजार के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्र ने श्रद्धालुओं से अपील किया है सनातन धर्म का सबसे महान पर्व महाशिवरात्रि पर प्राचीन शिव मंदिर लक्ष्मीपुर एकमा बाजार से प्रत्येक वर्ष की इस वर्ष भी शनिवार को दिन में भगवान भूतभावन शिव के वैवाहिक वर्षगांठ पर शोभायात्रा जयकारा के साथ निकलेगा। लक्ष्मीपुर बाजार भ्रमण करते हुए भगवान शिव, माता पार्वती के सांकेतिक विवाह हेतु पैसिया ललाइन मे स्थित प्राचीन शिव मंदिर तक शोभायात्रा पंहुचेगा।


आयोजक संस्था के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मिश्र ने बताया कि यह कार्यक्रम विगत बीस वर्षों से अनवरत चली आ रही है,इसके अलावा संस्था जरूरतमंद परिवार के कन्यायों का सामूहिक विवाह भी प्रति वर्ष कराती है,जो इस वर्ष 20 फरवरी को मंदिर प्रांगड़ से ही सम्पन्न होना है,जिसमें क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के साथ ही समाज के तमाम समाजसेवी एवं बड़ी संख्या में माताओ व बहनों की उपस्थिति रहती है।
संस्थाध्यक्ष ने समाज से अनुरोध किया कि आप सभी बड़ी से बड़ी संख्या में कार्यक्रमों में पंहुच कर संस्था के कर्मयोगियों का उत्साहवर्धन करें।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared