बिदेशी मटर के कारोबारी को बिच रास्ते में मटर समेत दबोचा, थाना प्रभारी कोल्हुई की टीम

बिदेशी मटर के कारोबारी को बिच रास्ते में मटर समेत दबोचा, थाना प्रभारी कोल्हुई की टीम

बिदेशी मटर सप्लायर को गीरफ्तार कर पुलिस ने सौंपा कस्टम विभाग को
पूर्वांचल   बुलेटिन

गजेन्द्र नाथ पांडेय
  महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना प्रभारी धनंजय सिंह की टीम बृहस्पतिवार को दिन में गोरखपुर सोनौली हाइवे के चौराहा जोगीयाबारी में बिदेशी मटर समेत पिकप को दबाच लिया। पुछताछ में 59बोरी विदेशी मटर को पिकप से सप्लाई के ले जा रहे सप्लायर ने अपना नाम अशरद पुत्र मिल्लत अली निवासी कास्त खैरा थाना कोल्हुई बताया ।जिस पर पुलिस ने कस्टम अधिनियम का केस दर्ज कर कस्टम विभाग को सौंप दिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared