प्रदेश वासी कोरोना वाइरस से घबड़ाए नही सर्तक रहने की है जरूरत स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह

        पूर्वांचल  बुलेटिन 

प्रदेश वासी कोरोना वाइरस से घबड़ाए नही सर्तक रहने की है जरूरत   स्वास्थ्य मंत्री जयप्रताप सिंह

कोराना से सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य मंत्री ने किया प्रेष कांफ्रेंस 

पूर्वांचल   बुलेटिन

ब्यूरो 
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने प्रदेश वासियों को कोरोना से घबड़ाने की जरूरत नहीं है बल्की सुरक्षित रहने के लिए सर्तक रहने की जरूरत पर जोर दिया है ।प्रदेश सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग को भी सावधान रहने के लिए कहा है।कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए स्वास्थ्य ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्र्रदेश के जनता को जानकारी देते हुए कहा कि अभी तक 175 लोगों का लिए गए सैंपल- प्रमुख सचिव
• 175 में से 157 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई-प्रमुख सचिव
• 157 लोगों में कोई भी इंफेक्शन नहीं पाया गया-प्रमुख सचिव
• बचे हुए 18 केस में से 6 आगरा के, एक गाजियाबाद के लोगों का सैंपल एनआईवी पुणे भेजा गया- प्रमुख सचिव
• दिल्ली में आगरा के 6 लोगों को भर्ती कराया गया है।– प्रमुख सचिव
• आगरा के 66 लोगों को 24 घंटे के अंदर ट्रैक किया- प्रमुख सचिव
• कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है जो अफेकेटेड लोग रहे हैं-प्रमुख सचिव
• सब कुछ अंडर कंट्रोल है- स्वास्थ्य मंत्री
• 820 बेड आईसोलेशन के लिए तैयार- स्वास्थ्य मंत्री
• 7 मेडिकल कॉलेज भी तैयार कर दिए गए है- स्वास्थ्य मंत्री
• आगरा मामले पर भी टीम पूरी जांच कर रही है- स्वास्थ्य मंत्री 
• 10 लाख ट्रैवेलर्स को चेक कर चुके है- स्वास्थ्य मंत्री
• कोरोना वायरस का इन्फेक्शन रेट कम हो रहा है- डायरेक्टर हेल्थ
 • हैंड वाशिंग प्रोटोका, छींक आने पर रुमाल का प्रयोग करें- डायरेक्टर हेल्थ
• सोशल स्पेसिंग का ध्यान रखे – डायरेक्टर हेल्थ
• विदेशों से आये लोग अपने आप का ज्यादा ध्यान रखें- डायरेक्टर हेल्थ
• कोरोना से लोगो को घबराने की जरूरत नहीं, सावधानी की जरुरत- प्रमुख सचिव

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared