भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष बिकास के समस्या को लेकर लक्ष्मीपुर बाजार में जागरूकता अभियान 13मार्च को :
पूर्वांचल बुलेटिन
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद सहानी गांधी वादी नेता
पूर्वांचल बुलेटिन
जिलाधिकारी महराजगंज को क्षेत्र के बिकास के लिए ज्ञापन सौंप कर किया मांग
जिलाधिकारी महराजगंज को ज्ञापन देते हुए
पूर्वांचल बुलेटिन
भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद सहानी गांधी वादी विचारधारा के जाने माने नेता लक्ष्मीपुर एकमा बाजार के बिकास समेत अन्य बिकास के समस्या को लेकर लक्ष्मीपुर एकमा बाजार में जागरूकता अभियान चलाने के जिलाधिकारी महराजगंज को ज्ञापन देकर बिकास कराने का मांग शासन स्तर से किया है
पूर्वांचल बुलेटिन
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य सुरेश चंद सहानी गांधी वादी विचारधारा के नेता ने जिलाधिकारी महराजगंज उज्जवल कुमार को दिए गए मांग पत्र में लिखा है कि एशिया महाद्वीप में सबसे पहले अपना पहचान रखने वाला महराजगंज जिला का लक्ष्मीपुर एकमा बाजार काफी प्रतिभाओं को समेट कर रखा है।जिसका बिकास न होने से पिछड़ता जा रहा है।एशिया का प्रथम ट्रांबे रेल परियोजना को बंद कर देने के बाद कोई परियोजना लक्ष्मीपुर एकमा बाजार के लिए चालू न तो भारत सरकार से शुरू किया गया और न ही प्र्रदेश सरकार समेत जनप्रतिनिधियों ने रूचि लिया।जिसके का बिकास यंहा के लिए अभिशाप बन गया है।जब की यही से कुछ दूर पर बिश्व को शांति का संदेश देने वाले महात्मा गौतम बुद्ध का ननिहाल देवदह बनरसिहा कला में है। जिसे पर्यटक क्षेत्र से जोड़ कर बिकास होना आवश्यक है। बार्डर के तहसील नवतनवा से जिला मुख्यालय महराजगंज की दूरी को कम करने के लिए चानकी घाट से पिंच मांर्ग से जोड़ कर दुर्घटना समेत समय का बचत किया जा सकता है।पर्यटन को देवदह व चानकी घाट तक रेल लाईन से जोड़ कर बिकास करने के साथ ही यंहा के युवाओं का पलायन रोका जा सकता है।यहां पर प्राकृतिक संपदा समेत पशु पक्षियों से अंछादित आदि होने ज्ञापन देते हुए गांधी वादी विचारधारा नेता सहानी ने जिलाधिकारी महराजगंज के माध्यम से निम्नलिखित मांग को पुरा कराने लिए दिया है ।जो इस प्रकार है । लक्ष्मीपुर एकमा बाजार को नगर पंचायत घोषित करने के साथ बाईपास सड़क का निर्माण कराया जाए। तहसील बनवाया जाए।ट्रांबे परियोजना को पुनः संचालन किया जाए।अड्डा बाजार को ब्लाक बनाया जाए।चानकी पुल से क्षति हुए जमीन का मुआवजा किसानों को दिए जाएं। जंगल के किनारे खाइ खोद कर तार बाड़ लगाए जाएं बन विभाग के तालाब ,नालों का सुंदरीकरण कराने के साथ ही जल संचयन की ब्यवस्था कराए जाएं। सीएचसी लक्ष्मीपुर को आधुनिक ब्यवस्था से लैस कर हाईटेक बनाने के साथ ही चारों तरफ से बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाए आदि के बिकास को लेकर 13मार्च को लक्ष्मीपुर एकमा बाजार में पैदल मार्च सहानी करेंगे ।
पूर्वांचल बुलेटिन
गजेन्द्र नाथ पांडेय
पूर्वांचल बुलेटिन के खबरों से जुड़ने के लिए लाइक अवश्य करे