उचित दर के विक्रेता पर घटतौली व राशन कटौती का आरोप ,फिर भी बिभागीय अधिकारी मौन

उचित दर के विक्रेता पर घटतौली व राशन कटौती का आरोप ,फिर भी बिभागीय अधिकारी मौन

[youtube=https://www.youtube.com/watch?v=l8TCmTKLp7M&w=320&h=266]

नोडल अधिकारी व सप्लाई अधिकारी के उपस्थिति में घटतौली का दिए गए राशन

वैश्विक महामारी से बचाव के दृष्टिगत केन्द्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रदेश के जनता को नि: शुल्क राशन प्रति युनिट पर पांच किलो चावल वितरण करने के लिए उचित दर के विक्रेता को मिला है ।जिसका वितरण द्वितीय चरण के पंद्रह अप्रैल से चल रहा है ।प्रदेश सरकार ने भी इस खाद्यान में कटौती व घटतौली करने वाले लोगों पर विषेश फरमान जारी किया है। जिलाधिकारी ने भी आदेश किया है कि घटतौली व कटोती करने वाले उचित दर के विक्रेता पर कार्रवाई होगी । लेकिन जनपद में उचित दर का एक विक्रेता राशन कटौती करने के साथ ही घटतौली कर राशन का वितरण किया । लेकिन विभागीय अधिकारी कार्रवाई को लेकर मौन है। 
महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील के ग्राम पंचायत झामट का सरकारी हसरतें गल्ले का दूकान लगभग 10वर्ष से निरस्त चल रहा है ।खाद्य व रशद विभाग ने 10वर्ष से झामट से लगभग 10किलो मीटर दूर कैथवलिया सर्वजीत के सरकारी सस्ते गल्ले के दूकानदार बिद्या देबी से राशन का वितरण करा रहा है।सरकारी सस्ते गल्ले के दूकान दार द्वारा वितरण के दौरान निरंतर राशन की कटौती की जा रही थी । लांक डाउन पर कोरोना से बचाव के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन प्रति युनिट पर 5किलो निशुल्क वितरण के लिए अतिरिक्त राशन ग्राम पंचायत झामट में आया था ।राशन वितरण को लेकर बार बार प्र्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व महराजगंज के जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने जनता के बीच में अपील व प्रचार प्रसार पोर्टल, अखबार , टेलीविजन समेत से कराया तो नागरिक जागरूक हो गए।
रविवार को दिन में कोटेदार बिद्या देबी का लड़का ग्राम पंचायत झामट में राशन का वितरण प्रत्येक राशन कार्ड पर 1युनिट की कटौती कर वितरण कर रहा था। कार्डधारक  श्रीनेवास, श्यामबिहारी ,रामप्रीत, बिरबल, तीरथ, जोगेंद्र ,रामप्रकाश ,रामनरेश, कलीम, प्रमोद ,रामसुमेर ,सुग्रीव ,विश्मभर ,जुगानी ,हकीमुल ,प्रदेशी ,दुर्गेश, रामकेवल,गंगा, सुदामा, सत्यनरायन ,सर्वजीत, दिनानाथ ,हरिद्वार समेत लगभग 200 सौ कार्डधारकों को एक युनिट का खाद्यान्न कटौती करने के साथ ही लगभग ढाई किलो राशन कम तौल कर दे दिया था ।गांव के कुछ कार्डधारकों को संदेह हुआ तो दूसरे कांटा पर तौल कराया तो घटतौली के देख कार्डधारकों में आक्रोश ब्याप्त हो गया ।जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी नवतनवा राजेश कुमार जायसवाल को दिए ।सूचना मिलते ही स्पलाई इंस्पेक्टर फरेंदा प्रदीपकुमार पांडेय मौके पर पंहुच कर जनता का सच जानने के बाद कोटेदार को घटतौली व कटौती का राशन सोमवार को सुबह से पुन:वापस लेने के लिए कहा कोटेदार ने हां भर लिया ।
सोमवार को सुबह में कार्डधार मिले हुए राशन को लेकर हंगामा करते हुए वापस स्कूल परिसर में रखकर राशन की मांग करते हुए घटतौली व कटौती का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग कोटेदार पर किया।

सोमवार को दिन में कोटेदार ने घटतौली का राशन वापस किया 

सोमवार को दिन सप्लाई इंस्पेक्टर फरेंदा प्रदीप कुमार पांडेय व नोडल अधिकारी प्रमोद कुमार सोनी पुलिस बल के साथ पंहुच कर आक्रोशित कार्डधारकों बड़े मशक्कत के बाद मनाकर घटतौली का राशन दिलाने के साथ कार्रवाई करने का आश्वासन कोटेदार पर दिया तब जानकर कार्डधारक माने

कोटेदार पर राशन कटौती को लेकर विभागीय अधिकारी मेहरबान , नहीं हुई कार्रवाई

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन कटौती करने वाले ग्राम पंचायत झामट के कार्डधारकों के कोटेदार पर बिभागीय अधिकारी मेहरबान है इसलिए नहीं हो पा रही है कार्रवाई

लांक डाउन में राशन वितरण के अनियमितता पर जिले के दर्जन भर से अधिक कोटेदार पर हुई है कार्रवाई तो घटतौली व कटौती करने वाले कोटेदार पर क्यो नही ?
जनपद में लांक डाउन पर राशन वितरण के अनियमितता को लेकर जिले में एक दर्जन से अधिक कोटेदारों पर जब कार्रवाई हुई हैं तो आखिर ग्राम पंचायत झामट के कार्डधारकों का राशन घटतौली व प्रति युनिट पर कटौती करने वाले कोटेदार पर कार्रवाई विभागीय अधिकारी करने से क्यो कतरा रहे हैं ।जो फरेंदा तहसील में चर्चा का विषय बना हुआ है।

कोटेदार पर किसका है छाया ? जिसे सुधार करने का दे रहे विभागीय अधिकारी

कैथवलिया सर्वजीत के कोटेदार बिद्या देबी ग्राम पंचायत झामट का 10वर्षो से वितरण कर रही है राशन ।जब की देश की सरकार वैश्विक महामारी को लेकर प्रत्येक नागरिक के  बचाव के लिए हर प्रकार से सुबिधा मुहैया उपलब्ध करा रही हैं सरकार से लेकर समाज सेवक जनता के सहयोग में लगे हैं कि covid19 को हराकर जीता जाए । लेकिन कोटेदार घटतौली व राशन का कटौती कर पानी फेर रहा है । कोटेदार पर किसी प्रभावशाली का है छाया इसलिए सुधार करने का विभागीय अधिकारी दे रहे हैं ।आखिर जिन कोटेदारों पर हुई कार्रवाई तो उन्हें सुधार करने का कार्यों नहीं मिला मौका 

इस संबध में जिलापूर्ति अधिकारी महराजगंज गौरीशंकर शुक्ला का कहना है कि मामला संज्ञान में है ।नोडल अधिकारी व सप्लाई इंस्पेक्टर फरेंदा को निर्देश दिया गया था कि घटतौली व कटौती का राशन कार्डधारकों को वापस कोटेदार दार से दिलाए । कोटेदार को सुधार के लिए एक मौका दिया गया है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared