सार्वजनिक जमीन पर लहलहाते सरसो के फसल पर चला टैक्टर; अतिक्रमण मुक्त हुआ जमीन

 सार्वजनिक जमीन पर लहलहाते सरसो के फसल पर चला टैक्टर; अतिक्रमण मुक्त हुआ जमीन 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक
अर्जुन जायसवाल
पुरंदरपुर महाराजगंज 

चकबंदी द्वारा कब्जा परिवर्तन का नायाब तहसीलदार ने किया स्थलीय निरीक्षण के दौरान ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जे को ट्रैक्टर चलवाकर कब्जामुक्त करवाया

नौतनवा तहसील के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवपुर में राज्य सरकार की सरकारी भूमि के नाम दर्ज ग्राम समाज की जमीं से अवैध कब्जा धारक से मुक्त कराया गया। सरकारी जमीन पर कब्जे को गंभीरता से लेते हुए। नायब तहसीलदार नौतनवा सौरभ श्रीवास्तव ने सरकारी खेतों में अवैध रूप से तैयार की गई। सरसों की फसल पर सरकारी ट्रैक्टर चलाकर कब्जा मुक्त करवाने का काम शुरू कर दिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared