संदिग्ध कोरोना जांच गांव में करेंगी आशा -आशाओ को मिले 43थर्मल स्कैनिंग मशीन -पूर्वांचल बुलेटिन अभिषेक अग्रहरि की रिर्पोट

संदिग्ध कोरोना जांच गांव में करेंगी आशा -आशाओ को मिले 43थर्मल स्कैनिंग मशीन -पूर्वांचल बुलेटिन अभिषेक अग्रहरि की रिर्पोट

पूर्वांचल बुलेटिन

अभिषेक अग्रहरि

आंनदनगर संवाददाता

महराजगंज जनपद के सीएचसी बनकटी में गांव से नियुक्त आशाओं को थर्मल स्कैनिंग मशीन देकर कोरोना से संदिग्ध ब्यक्तियो की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।जिसके लिए आशाओं को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण देकर गांव में जांच के लिए भेजा जाएगा।

 फरेंदा सहायक खंड पंचायत अधिकारी मनराज प्रसाद गांव से नियुक्त आशाओं के लिए  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचे जहां बीसीपीएम बबीता शर्मा को 43 थर्मल स्कैनिंग मशीन व मास्क दिए ।

बीसीपीएम बबीता शर्मा प्रत्येक गांव की आशा बहुओं को थर्मल स्कैनिंग मशीन व मास्क देकर गांव में कोरोना संदिग्धों का जांच करने का जिम्मा सौंपा गया ।

 एएनएम किरण सिंह , मिथिला चौरसिया ,सुधा  अपने – अपने क्षेत्र की आशा परमिला , माधुरी , किरण , लीलावती ,संजना को थर्मल स्कैनिंग मशीन व मास्क सौप कर गांव में कोरोना संदिग्ध के जांच करने का जिम्मा सौंपा उनके साथ सत्य प्रकाश मिश्रा , लालजी त्रिपाठी ,बीके मल्ल , सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared