खेत देखने जा रहे युवक का पोखरे में फिसला पैर , मौत-पुलिस ने कब्जे में लिया शव

खेत देखने जा रहे युवक का पोखरे में फिसला पैर , मौत-पुलिस ने कब्जे में लिया शव 

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर संबाददाता

महराजगंज जनपद के पुरदरपुर थाना के एक गांव का युवक अपना खेत देखने जा रहा था कि अचानक पैर पोखरे में फिसल गया । जिससे युवक की मौत हो गई ।पुरंदरपुर पुलिस शव को कृझ़ब्जे में लेकर पीएम कराने के लिए महराजगंज भेज दिया है

मृतक युवक का फाइल फोटो

पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बहोरपुर टोला बनकटवा का रहने वाला इब्राहिम पुत्र अलीरजा 20 वर्ष रविवार को तीसरे पहर समय लगभग 4बजे घर से खेत देखने के लिए गया था ।युवक जैसे ही मोहनापुर गांव से सटे गोरखपुर सोनौली हाइवे के ब्रिज के समीप पंहुचा था कि अचानक पैर फिसल गया जिससे वह पोखरे में डुब गया ।जब कुछ समय तक घर नहीं पंहुचा तो परिजन युवक को तलाशने लगे ।गांव के ही कुछ लोग खेत के तरफ तलाश करते हुए पंहुचे तो पैर फिसलने का निशान पोखरे के पास दिखाई दिया ।गांव के पोखरे से युवक को निकाल कर सीएचसी बनकटी इलाज कराने के लिए ले गए । देखते ही डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया । परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।

मृतक युवक को पोखरे से निकालते ग्रामीण

पुरन्दरपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया है।

इस संबध में एसओ पुरंदरपुर शाह मोहम्मद का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए महराजगंज भेज दिया गया है । पीएम रिपोर्ट आने पर आवश्यक कार्रवाई होगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared