दैनिक समाचार पत्र अमिट रेखा के तेज तर्रार जिला ब्यूरो सुनीन पांडेय को नव वर्ष मिला सम्मान ; संपादक ने सौंपा मंडल ब्यूरो का पद – मंडल ब्यूरो बनने पर सैकड़ों शुभचिंतकों ने दी बधाई

 दैनिक समाचार पत्र अमिट रेखा के तेज तर्रार जिला ब्यूरो सुनीन पांडेय को नव वर्ष पर मिला सम्मान ; संपादक ने सौंपा मंडल ब्यूरो का पद – मंडल ब्यूरो बनने पर सैकड़ों शुभचिंतकों ने दी बधाई

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 

अभिषेक अग्रहरि 

पूर्वांचल बुलेटिन ब्यूरो फरेंदा तहसील प्रभारी 

 महाराजगं जनपद के  तेजतर्रार रिपोर्टर सुनील पांडेय को उनके अच्छे कार्य को देखते हुए नये साल पर दैनिक अमिट रेखा के संपादक द्वारा सम्मान में मंडल प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया । जैसे ही पांडेय के शुभचिंतकों को पता चला बधाई देना शुरू कर दिया ।

प्रेस क्लब आंफ महराजगंज जिला  अध्यक्ष अमित त्रिपाठी, दैनिक जागरण वरिष्ठ पत्रकार केशव मिश्रा  , सी न्यूज ब्यूरो चीफ अंगद शर्मा, खबर 7C  ब्यूरो चीफ उमेश गुप्ता, सी न्यूज तहसील प्रभारी फरेन्दा इसराइल खान, देवानंद यादव डायनामाइट न्यूज़ तहसील प्रभारी राहुल पांडेय ,मानवाधिकार मीडिया सौरभ, प्रखर मीडिया जगदंबा जायसवाल ,गौरव जयसवाल ,ईटीवी सीनियर पत्रकार जियाउद्दीन अंसारी, सर्वेश गुप्ता, मनोज पाण्डेय अमिट रेखा मुनीर आलम राजन सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared