मंडलायुक्त गोरखपुर एनेक्सी सभागार में उद्योग बंधुओं के साथ किया बैठक ; समस्या के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश

 मंडलायुक्त गोरखपुर एनेक्सी सभागार में उद्योग बंधुओं के साथ किया बैठक ; समस्या के समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
हिमांशु शुक्ला 
पूर्वांचल बुलेटिन ब्यूरो चीफ गोरखपुर 

मंडलायुक्त गोरखपुर मंडलीय उद्दोग बंधुओं के साथ समस्या को लेकर बैठक गोरखपुर के एक सभागार में किया । उद्योग बंधुओं के समस्या के निदान के लिए मंडलायुक्त गोरखपुर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है ।

गोरखपुर मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने शुक्रवार को दिन में गोरखपुर में स्थित एनेक्सी सभागार में उद्योग बंधुओं समेत जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक किया ।बैठक में कमिश्नर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं कि उद्योग बंधुओं के समस्या का निराकरण समय से करें । जिससे उद्योग बंधुओं को किसी भी बात को लेकर समस्या पैदा न हो ।बैठक सीईओ गीडा संजीव सरन समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे हैं ।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared