गरीबों का सेवा ही सच्चा मनावर सेवा ;खंड विकास अधिकारी

 गरीबों का सेवा ही सच्चा मनावर सेवा  ;खंड विकास अधिकारी 

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक 
हिमांशु शुक्ला 
पूर्वांचल बुलेटिन ब्यूरो चीफ गोरखपुर 

                                              जरूरत मंदो की सेवा करना ही सर्वोच्च धर्मार्थ के पराकाष्ठा के श्रेणी में आता है। समाज में असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा करना पुनीत कार्य है ।    ऐसे कार्य में हिस्सा लेने वाले लोगों की सराहना की जानी चाहिए । समाज के अंतिम पायदान पर गुजर बसर करने वाले लोगों की सुधि लेना दृढ़ इच्छाशक्ति को प्रदर्शित करता हैं, जिसमें कम लोग ही नेतृत्व करने की क्षमता रखते हैं। और ये उक्त बातें खण्ड विकास अधिकारी पीयूष कुमार त्रिपाठी व जिला प्रभारी विश्व हिंदू महासंघ डॉक्टर जय हिंद मौर्य ने बढ़- चढ़कर के ग्राम सभा मकरहा में जन सहयोग द्वारा लगभग 02 सौ असहाय एवं गरीब लोगों में कंबल वितरण हुआ। इस कार्य की जितनी सराहना की जाए उतना ही कम हैं  । इस जन सहयोग सभा को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी श्री त्रिपाठी जी ने कहा कि समाज के संपन्न तबके के लोगों को आगे आकर ऐसे पुनीत कार्य में बढ़- चढ़कर सहभागी बनना चाहिए । ओर साथ में वहीं कार्यक्रम के दौरान ही गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विधालय के प्रांगण में पर्यावरण के फायदों के बारे में जानकारी देते हुए खण्ड विकास अधिकारी श्री त्रिपाठी व विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता चंद्रशेखर एवं स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने पौधा रोपण करते हुए वहां उपस्थित जनों से पौधा संरक्षण का संकल्प दिलाया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संघ अध्यक्ष  अघा प्रसाद मिश्र व संचालन समाज सेवी कौशल सिंह कार्यक्रम के अंत में समाज सेवी व पत्रकार अनूप सिंह ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य इंद्र प्रताप सिंह, एसआई राकेश कुमार , एसआई राजन मिश्रा , हिमांशु शुक्ल हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष जय हिन्द मौर्य , विक्की सिंह , विद्यासागर उर्फ छोटे , विंध्याचल  आजाद , देवेंद्र सिंह , बजरंगी सिंह , संतोष पाण्डेय , विपिन सिंह, पप्पू सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared