मोहम्मद अयूब-जिला संवाददाता सिद्वार्थनगर
*बढ़नी चाफा में मिनी स्टेडियम बनवाने की लोगों ने उठाई मांग*
नगर पंचायत बढ़नीचाफा के अन्तर्गत खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नही है बढ़नीचाफा क्रिकेट टीम ने लगभग 10वर्षों तक अपने स्टार खिलाड़ियों के बल पर क्षेत्रीय टूर्नामेंट में अपना दबदबा बनाकर रखा था। मुख्य बाजार में टूर्नामेंट का भी आयोजन होता था। लेकिन विगत वर्षों में खेल मैदान न होने के कारण प्रतिभाओं को निखरने का मौका नही मिल पा रहा है।
पूर्व कप्तान रामनेवास यादव ने कहा कि खेल मैदान बनने से खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा और पुनः सबके सहयोग से भब्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रतिभाग करने से स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगा।आम आदमी पार्टी के डा अली मजहर ने बताया कि खेल से शरीर स्वस्थ्य रहता है, मैंने काफी समय तक बढ़नीचाफा क्रिकेट टीम को प्रायोजित किया है हमारे यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नही है मैं शासन प्रशासन से मांग करता हूं कि हमारे नगर पंचायत बढ़नीचाफा में एक स्टेडियम अतिशीघ्र बनवायें।
भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुआ “शक्ति वंदन अभियान” का जनपद स्तरीय कार्यशाला
आलराउंडर खिलाड़ी और बसपा से नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी अजय सिंह वर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रेक्टिस करने की कोई सुविधा नही है इसलिए खिलाड़ी लोग छुट्टी होने पश्चात स्कूल के मैदान में जो कि छोटे हैं अन्डर आर्म क्रिकेट खेलकर प्रेक्टिस करते हैं।
वालीबॉल और क्रिकेट खिलाड़ी राघवेन्द्र प्रताप ने कहा कि मैदान बन जाने से क्रिकेट के साथ ही साथ एथलेटिक्स और सेना में भर्ती होने वाले प्रतिभागी प्रेक्टिस करके क्षेत्र नाम रोशन करेंगे।जिसमें खेलकर खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर सके।
जिला सवाददाता- मोहम्द अयूब सिद्धार्थनगर।