संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत; सूचना पर कब्जा में पुलिस ने लिया शव-मौत का कारण जानने के लिए भेजा पीएम हाउस

सिद्धार्थ शुक्ला ब्यूरो बस्ती-पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर अब तक

पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती

बस्ती। जनपद के थाना कप्तानगंज के अर्न्तगत ग्राम पंचायत महुलानी बुजुर्ग में किशोरी शकीना की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला।
आपको बता दे थाना कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुलानी बुजुर्ग में लगभग 18 वर्षीय शकीना पुत्री मुबारक ऊर्फ कल्लू की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया।

शकीना शाम को भोजन करके अपने कमरे में सोने चली गई थी और जब सुबह हुआ तो शकीना कमरे से बाहर नही निकली बाद में परिवार के सदस्यों ने शकीना के कमरे का दरवाजा खटखटाया लेकिन शकीना के कमरे का दरवाजा नही खुला। अन्त में परिवार के सदस्यों ने खिड़की से झांक कर देखा तो किशोरी शकीना का शव पंखे के कुंडी के सहारे रस्सी से लटकता देख सभी के होश उड़ गये। मृतक शकीना के परिवार वालों का रो – रो कर बुरा हाल है।


फांसी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कप्तानगंज दीपक कुमार दुबे मय टीम एवं फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। कप्तानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गयी है।


पूरे मामले के सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक कप्तानगंज दीपक कुमार दूबे के मुताबिक मौत का सही कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। उक्त प्रकरण में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुरूप अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared