जिला पंचायत की बजट से आरसीसी सड़क निर्माण में सम्राट सीमेंट से दिया जा रहा गुणवत्ता: देखते बन रहा सम्राट सीमेंट-जेई बोली नहीं लागत की जानकारी-देखे देवपुर करमहवा सड़क पर आरसीसी सड़क का हाल

गजेन्द्र नाथ पांडेय-पूर्वांचल निष्पक्ष खबर अब तक

यूपी के महराजगंज जनपद के जिला पंचायत के बजट से सड़क के निर्माण में सम्राट सीमेंट से सड़क की मजबूती व गुणवत्ता को दिया जा रहा है ।जो देखते ही बन रहा सम्राट सीमेंट को ।सम्राट सीमेंट के बोरे पर लिखा है यूपी में ही सप्लाई हो रहा है । मामला कहीं और का नहीं है बल्कि लक्ष्मीपुर ब्लाक के देवपुर करमहवा सड़क पर जिला पंचायत के बजट से आरसीसी सड़क का हो रहा निर्माण के हाल से देखने को मिल रहा है ।

गोरखपुर सोनौली हाइवे व मोहनपुर ढाला से ग्रामीण प्रधानमंत्री सड़क समरवीरा को जोड़ने वाली बाइपास सड़क देवपुर करमहवा पर जिला पंचायत की बजट से आरसीसी सड़क का निर्माण का कार्य चल रहा है ।हलाकी विश्वस्त सूत्रों की मानें तो दो वर्ष पूर्व इस सड़क पर मरम्मत कार्य हुआ था। लेकिन गडढ़े में तब्दील हो गया था जिस पर राह चलना दुश्वार हो गया था।

जिला पंचायत की बजट से चल रहे निर्माण में अगर आरसीसी सड़क का मानक देखा जाए तो जो सड़क की आरसीसी ढलाई का काम किए हैं मटेरियल की बचाव में लेवल बराबर नहीं दिखाई दे रहा है।

इतना ही नहीं नाट फार सेल सम्राट सीमेंट का प्रयोग आरसीसी सड़क में हो रहा है।जो मात्र यूपी में ही सप्लाई के लिए लिखा गया है।जो देखने से ही दरदरा राख की तरह मालूम पड़ रहा है । उससे कितना गुणवत्ता मिलेगा। सड़क निर्माण के बाद ही देखने को मिलेगा ।जब की जेई का कहना है कि सीमेंट नंबर एक का है । लेकिन अगर मौके पर देखने से सम्राट सीमेंट कुछ और ही ब्यान कर रहा है ।

इस संबध में जिला पंचायत की जेई दुर्गावती का कहना है आरसीसी सड़क का निर्माण गुणवत्ता परक तरीके से हो रहा है । सम्राट सीमेंट सही सीमेंट है। लेकिन कितने बजट की सड़क है इसकी जानकारी आफिस खूलने के बाद ही पता चल सकेगा।

डीएम ने दो अधिकारियों का वेतन रोकने का दिया आदेश

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared