घर में घुसकर किशोरी से रेप का आरोपित गिरफ्तारhttps://youtu.be/uWlhoMmStbM?feature=shared

घर में घुसकर किशोरी से रेप का आरोपित गिरफ्तार
बांसी -थानाक्षेत्र के एक गांव में 12/13 अक्टूबर की रात्रि में घर में घुसकर किशोरी से रेप करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। पीड़िता की मां ने बीते रविवार को पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही युवक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। पुलिस ने सोमवर को पीड़िता के बयान पर केस में रेप के धारा की बृद्धि कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
गोल्हौरा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासिनी मां ने पुलिस को दिए तहरीर में कहा था कि उसके गांव का श्याम उर्फ पुजारी निषाद पुत्र कन्हैया लाल 12/13 अक्टूबर की रात लगभग एक बजे जबरदस्ती उसकी लगभग 17 वर्षीया पुत्री के कमरे में घुस गया, और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। तथा उसकी लैगी निकाल दिया। पुत्री के चिल्लाने की आवाज पर उसके कमरे में गई, तो वह उसे धक्का देकर भाग गया। तहरीर पर पुलिस ने मु.अ.सं. 88/24 धारा 76, 333 बी एन एस व 7/8 पॉक्सो एक्ट दर्ज करने के बाद सोमवार को पीड़िता के बयान पर मामले में धारा 64 (1) बी एन एस की वृद्धि कर उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है। उक्त बावत थानाध्यक्ष बृजेश सिंह ने कहा कि पीड़िता के बयान पर धारा में वृद्धि की गई है। पीड़िता को मेडिकल जांच हेतु भेजा गया है।

जिला संवाददाता-‌ मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।

Leave a Comment

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared