*युवाओं ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की*
सिद्धार्थनगर।शोहरतगढ़ कस्बे में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में युवाओं ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोहरतगढ़ कस्बे में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में बृहस्पतिवार को भारत के प्रतिष्ठित उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर युवाओं और बुद्धिजीवियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय शोहरतगढ़ के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बनवारी गुप्ता ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया की रतन टाटा वास्तव में भारत के रतन थे भारत पर जब भी विपत्ति आई तो वह सबसे पहले सहयोगी के रूप में खड़े मिलें।
जितने उद्योगपति हैं सब नंबर एक और दो की रेस में बने रहते हैं इतने रुपए तो उन्होंने दान में दे दिए, कोरोना काल मे रतन टाटा के द्वारा देश को दिया गया योगदान अतुलनीय है उन्होंने एक व्यापारी के रुप में व्यापार किया और एक सच्चे बेटे के रुप में मां भारती के लिए व्यापार से कमाए हुए धन को दान दिया । इस दौरान श्रद्धांजलि सभा को राजेंद्र बाबा ने भी संबोधित किया। इस दौरान बनवारी गुप्ता ,मिथिलेश,हर्षित,टिल्लू बाबा,सोनू उमर, अंकित,गोलू,पप्पू चौधरी,दीपक आदि ने
भगवान श्री राम के चरणों में उनकी आत्मा की शांति के लिए खड़े होकर विनती की।
जिला संवाददाता- मोहम्मद अयूब सिद्धार्थनगर।