मुण्डेरवा चीनी मिल ने किसानों के गन्ना बकाये का किया शत प्रतिशत भुगतान
पूर्वांचल बुलेटिन निष्पक्ष खबर
ब्यूरो रिपोर्ट सिद्धार्थ शुक्ला बस्ती
बस्ती। जनपद की मुण्डेरवा चीनी मिल द्वारा वर्ष 2022-23 में किसानों से खरीदे गये गन्ना का शतप्रतिशत भुगतान कर दिया है। उक्त जानकारी चीनी मिल के प्रबंधक अभिषेक पाठक ने दी है। उन्होने बताया कि किसानों से कुल 4668675 लाख कुन्टल गन्ना खरीदा गया, जिसका मूल्य 16018 लाख रूपया हुआ। उन्होने बताया कि किसानों को इस सम्पूर्ण धनराशि का भुगतान कर दिया गया है।