कोरोना महामारी से बचाव एवं स्व मूल्यांकन हेतु आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें- जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों से किया अपील

कोरोना महामारी से बचाव एवं स्व मूल्यांकन हेतु आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें- जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों से किया अपील

पूर्वांचल बुलेटिन

अर्जुन जायसवाल

पुरंदरपुर संवाददाता

 महराजगंज, 01 मई/ जिलाधिकारी डॉक्टर उज्जवल कुमार ने जन सामान्य से अपील की है कि कोरोना महामारी से बचाव एवं स्वमूल्यांकन हेतु भारत सरकार द्वारा विकसित किए गए आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करें l उन्होंने बताया कि यह एक आधुनिक ऐप है, जो कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे एवं जोखिम का आकलन करने में नागरिकों की मदद करता है l यह मोबाइल एप ब्लूटूथ, लोकेशन एवं मोबाइल नंबर का उपयोग कर आस-पास मौजूद कोरोना संक्रमित लोगों के बारे में अलर्ट जारी करता है l यह दोनों तरह के मोबाइल ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर के लिए उपलब्ध है l इसके अतिरिक्त इस ऐप में राज्यवार कोरोना हेल्पलाइन सेंटर की सूची भी उपलब्ध कराई जाती है l इसके माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा किसी भी समय पूर्व निर्धारित प्रश्नों का उत्तर देकर स्वयं अपना मूल्यांकन भी किया जा सकता है l  इस ऐप के समस्त डाटा को भारत सरकार द्वारा निजता कानून के तहत सुरक्षित रखा जाता है l उन्होंने आरोग्य सेतु एप को कोरोना से बचाव व जानकारी हेतु डाउनलोड किए जाने की अपील की है l-

Leave a Comment

बृजमनगंज नगर पंचायत में बने पार्क में बन रहा कचड़ा का हब,विमारी फैलाने का दे रहे जिम्मेदार दावत-सोशल मीडिया पर भाजपा नेता नन्हे सिंह का वीडियो वायरल-देखे भाजपा नेता ने क्या कहा?https://youtu.be/qau-xWqFzcc?feature=shared